आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला सिरसा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 7 सड़कों का होगा सुधारीकरण

सिरसा, 06 मार्च।

For Detailed News-


                प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिला सिरसा की 88.037 किलोमीटर लंबी 7 सड़कों के सुधारीकरण स्ट्रेंथनिंग का कार्य किया जाएगा। इन सड़कों पर 52 करोड़ 89 लाख 23 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। जल्द ही इन कार्यों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयास पर केंद्र सरकार ने इनको कार्यों को मंजूरी प्रदान की है।


                उल्लेखनीय है कि सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा केंद्रीय सरकार की प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सिरसा संसदीय क्षेत्र की कुल 23 डीपीआर को मंजूरी के लिए भेजा गया था जिसमें से सिरसा जिले की 7 डीपीओ (कुल लंबाई 88.037 किलोमीटर), फतेहाबाद जिले की 14 डीपीआर (51 सड़कें कुल लंबाई 188.226  किलोमीटर) और नरवाना विधानसभा की 2 डीपीआर (कुल लंबाई करीबन 25 किलोमीटर) को भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं।

https://propertyliquid.com


                सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिन सड़कों का काम होता है उनमें 60 प्रतिशत बजट केंद्रीय सरकार देती है और 40 प्रतिशत बजट हरियाणा सरकार द्वारा दिया जाता है। इन सड़कों के सुधारीकरण और मुरम्मत इत्यादि हेतू जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7 सड़कों का सुधारीकरण किया जाना है। इस स्कीम के तहत सिरसा खंड में चत्तरगढ़पट्टïी से नेजाडेला तक 6.10 किलोमीटर, बड़ागुढा खंड में सुबाखेड़ा से केवल वॉया भादड़ा, कुरंगावाली तक 18.40 किलोमीटर, खंड ओढ़ां में कालांवाली से दादू 5.94 किलोमीटर व केवल से पक्का कमाल तक 5.94 किलोमीटर, डबवाली में बिज्जुवाली से अबूबशहर वॉया मुन्नांवाली, गंगा तक 18.07 किलोमीटर व गांव सक्ताखेड़ा से वॉया दिवानखेड़ा, खुइयां मलकाना, मलिकपुरा, रामपुरा बिश्रोइयां, झुठीखेड़ा तक 23.97 किलोमीटर व मसीतां से डबवाली वॉया शेरगढ़ तक 11.40 किलोमीटर लंबी सड़क के सुधारीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सड़कों के सुधारीकरण संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। सड़कों के सुधारीकरण व चौड़ाई में वृद्धि से न केवल वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी बल्कि यात्रियों का सफर भी सुगम होगा।