जिला सिरसा की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कें होंगी अपग्रेड : दुष्यंत चौटाला
सिरसा की सड़कों के अपग्रेड पर खर्च होगी 84 करोड़ 93 लाख रुपये की धन राशि, प्लास्टिक कचरा का होगा उपयोग
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा जिला की 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों के अपग्रेड (मजबूतीकरण व चौड़ाकरण ) पर 84 करोड़ 93 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इन सड़कों के अपग्रेड का कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा, इसके लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति ले ली गई है। वे शनिवार को अपने निवास पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जिला की 11 सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा। इन 131 किलोमीटर लंबाई की 11 सड़कों के अपग्रेड पर लगभग 85 करोड़ रुपये की धन राशि व्यय होगी। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के अपग्रेड (मरम्मत, चौड़ाकरण, मजबूतीकरण) के लिए प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके कारण सड़कों की गुणवत्ता में बढोतरी होगी और आमजनता को लंबी अवधि तक इनका लाभ मिलता रहेगा।
जिला की ये सड़के होंगी अपग्रेड :
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि जिला की जिन 11 सड़कों को अपग्रेड(मजबूतीकरण, चौड़ाकरण) किया जाएगा। इनमें ब्लॉक बढागुढडा की दौलतपुर खेड़ा वाया रघुवाना, गांव बप्प से पक्का से पंजाब बोर्डर वाया झीरी-पंजमाला-थीराज-देशू खुर्द फग्गू-कमाल वाया पुक्का, ब्लॉक डबवाली की गिददी खेड़ा से अबूबशहर की सड़क शामिल है। इसी प्रकार ऐलनाबाद ब्लॉक की ढाणी जाटान से बुढीमाड़ी वाया खारी सुरेरा-मिटठी सुरेरा-ममेरा, तलवाड़ा खुर्द से कुत्ताबढ वाया थोबरिया-बुढीमाड़ी-पट्टी कृपाल-हिमायुखेड़ा-रत्ताखेड़ा, ऐलनाबाद से दोलपालिया वाया ढाणी नैन सड़क शामिल है। ब्लॉक नाथूश्री चौपटा में डिंग से चाहरवाला वाया माखोसरानी-शक्करमंदोरी, शहीदांवाली से जोगीवाला से राजस्थान बॉर्डर वाया धिंकतानियां-अरनीयावाली-रंधावा-रूपाना खुर्द-लुदेसर-हंजीरा-रामपुरा ढिल्लों-गुसाईयां-खेड़ी कुम्हारियां-कागदाना-रामपुरा बागरिया-चारवाला सड़क शामिल है। ब्लॉक ओढा की कालांवाली से माखा वाया आसीर, ब्लॉक रानियां की खारियां से नाखोरा वाया बालसर-भारोरानवाली, रानियां से ओटू वाया सुल्तानपुरिया धोतड़ झोरनवाली-धंनूर-अबूतगढ सड़क शामिल है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सड़कों के अपग्रेड होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही काराबोरियों को भी फायदा होगा। सड़कों के अपग्रेड होने से यातायात सुगम होगा और समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत विभाग ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के लिए विशेष योजना तैयार की है। इसी कड़ी में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को सड़क निर्माण कार्य के साथ जोड़ा गया है। सड़कों के अपग्रेड कार्य में प्लास्टिक कचरा का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग पीडब्ल्यूडी को गांव से निकलने वाला प्लास्टिक कचरा उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से बनने व अपगे्रड होने वाली सड़कों की उम्र ज्यादा होगी और लागत कम आएगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दौरान सडक़ तंत्र को मजबूत करने की दिशा में हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसने 16000 करोड़ रूपए से अधिक के आठ राट्रीय राजमार्ग तथा 11 सडक़ों से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं का केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उदघाटन एवं शिलान्यास करवाने के बाद प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत आठ जिलों की 83 सडक़ों के लिए 383.58 करोड़ रूपए की राशि केंद्र सरकार से स्वीकृत करवाई है। इन सड़कों में से अकेले 11 सड़कें सिरसा जिला की हैं, जिनके अपग्रेड कार्य पर लगभग 85 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों के अपग्रेडेशन कार्य के लिए प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए विकास एवं पंचायत विभाग 200 टन प्लास्टिक कचरा एकत्रित करके लोक निर्माण विभाग को देगा।