*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, 20 यूनिट रक्त एकत्रित

सिरसा, 31 मई।

For Detailed News-


महान सामाजिक कार्यकर्ता माता अहिल्याबाई होलकर के 296वें जन्मदिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सोमवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन मिलता है। किसी की जान बचाने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर किसी प्रकार का विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि इससे खून साफ होता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। इसलिए इस प्रकार के शिविर में युवाओं को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।

https://propertyliquid.com


रेडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे कोविड-19 के पीड़ितों, थैलेसीमिया पीडि़त बच्चों व हीमोफीलिया के रोगियों की सहायता के लिए रक्त की आवश्यकता की पूर्ति होगी।