*सेक्टर 6 अस्पताल में पीपीपी मॉड पर दी जा रही फ्री डायलिसिस  स्वास्थ्य सेवा - डा. मुक्ता*

जिला में कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव केस नहीं : सीएमओ

सिरसा, 27 मार्च।


               सीएमओ सुरेंद्र नैन ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है। जिला में अब तक कुल 293 व्यक्ति बाहर से आए, जिनमें से 290 को ट्रेस कर लिया गया हैै। इनमें से 76 ने 28 दिनों का अपना क्वारंनटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। साथ ही 20 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 18 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई तथा 2 की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। उन्होंने बताया कि सोशल ट्रांसमिशन के जरिए इनके सम्पर्क में 6 लोग आए थे तथा उन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। इसी प्रकार एक व्यक्ति को आईसोलेशन में रखा गया है।


                   उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोरोना वायरस से संबंधी कोई जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!