Vijayadashami Symbolizes the Victory of Good Over Evil- Chief Minister

जिला में 11 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक मनाया जाएगा बाल महोत्सव

सिरसा, 07 अक्तूबर।

For Detailed News-


जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन सिरसा में आगामी 11 अक्तूबर से 21 अक्तूबर तक बाल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बाल महोत्सव 2021 के तहत विभिन्न वर्गों में 39 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए पांचवी कक्षा तक प्रथम वर्ग, छठी से आठवीं कक्षा तक द्वितीय वर्ग, 9वीं से 10वीं कक्षा तक तृतीय वर्ग और 11वीं से 12वीं कक्षा तक चतुर्थ वर्ग बनाए गए हैं। विभिन्न वर्गों में कार्ड मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, थाली पूजन / कलश डेकोरेशन, एकल नृत्य, पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग, फैंसी ड्रेस, बेस्ट ड्रामेबाज, एकल गायन, देश भक्ति समूह गान, दिया केंडल, हिंदी/अंग्रेजी लेखन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रंगोली व फन गेम आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सभी प्रतियोगिताएं बाल भवन में आयोजित की जाएगी और जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता 25 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओ में भाग ले सकेंगे। इसके बाद मंडल स्तरीय बाल महोत्सव में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता राज्य स्तरीय बाल महोत्सव में भाग ले सकेंगे।