*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जिला पंचकूला में सेवाओं के वितरण में उच्च स्तर की दक्षता हासिल करने के लिए एक लंबी अवधि व अल्पावधि का विज़न और गोल प्लान शीघ्र किया जाएगा तैयार-उपायुक्त महावीर कौशिक

– तीन महीने और एक वर्ष की अवधि में पूरा होने वाले पांच मुख्य कार्यों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करवाने के विभागों को दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 28 जनवरी- जिला पंचकूला में सेवाओं के वितरण में उच्च स्तर की दक्षता हासिल करने के लिए एक लंबी अवधि व अल्पावधि के विज़न और गोल प्लान  तैयार करने को लेकर आज उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।


श्री महावीर कौशिक ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य जिला के लिए एक बेहतर योजना तैयार करना है ताकि पंचकूला जिला विभिन्न सेवाओं के वितरण में दक्षता हासिल कर दूसरे जिलों के समक्ष एक मिसाल पेश कर सके।


बैठक में उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला नगर योजनाकार, सिंचाई एवं वन विभाग का विकास की दृष्टि से अहम योगदान होता है। उन्होंने उक्त विभागों को तीन महीने और एक वर्ष की अवधि में पूरा होने वाले पांच मुख्य कार्यों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये ताकि इन पर काम करते हुए लक्षित समय में इन्हें पूरा किया जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि जिला के लिए योजना तैयार करते हुए विकास के उस एक क्षेत्र की भी पहचान की जानी है, जिसमें और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र की पहचान कर उसमें एक वर्ष के भीतर दक्षता हासिल की जाएगी। इसके अलावा जिला के विकास के लिए कुछ ऐसे लक्षय भी निर्धारित किए जाएंगे जिन्हें आगामी 1 से 3 वर्षों में हासिल किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस दिशा में तत्परता से कार्य करें और उक्त समयावधि में पूरा किए जाने वाले कार्यों की सूची जल्द से जल्द तैयार कर उन्हें उपलब्ध करवाएं।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आयूष सिन्हां, एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चौहान और लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण तथा जिला नगर योजनाकार विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।