MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 22 अगस्त उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी.टी.पी बबिता गुप्ता के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में गांव बड़ोना खुद, तहसील रायुपर-रानी, जिला पंचकूला में 15 डी.पी.सी धवस्त किये गए। उक्त कार्यवाही रविन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, डिम्पी राठी, सहायक नगर योजनाकर, पंचकूला व विकास, कनिष्ठ अभियन्ता एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीटीपी बबिता गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com