*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया/अर्बन एरिया पंचकूला में की गई बड़ी कार्यवाही

For Detailed

पंचकूला, 26 जून- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में डी0टी0पी0 श्री संजय नारंग के नेतृत्व में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा कंट्रोल एरिया/अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में गांव बरवाला मे 2 अवैध काॅलोनियों में 6 डी0पी0सी और गांव बतौर में एक शाॅरूम व एक अवैध काॅलोनी में रास्तों के नेटवर्क धवस्त किये गए। कार्यवाही में श्री अशोक कुमार, ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सहायक नगर योजनाकर व श्री डिंपी राठी, सहायक नगर योजनाकार, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

https://propertyliquid.com

डीटीपी श्री संजय नारंग ने बताया कि उक्त कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना कोई भी निर्माण न करें।

https://propertyliquid.com