*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

*जिला के नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं – यश गर्ग*

For Detailed

पंचकूला, 30 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने सभी जिला के नागरिकों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली लोगों के जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्वि लेकर आए। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने पंचकूला वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रकाश उत्सव लोगोें के जीवन में नई रोशनी उमंग लाए और उनका जीवन दीपों की तरह सदैव जगमग रहे। जिला के हर नागरिक नई उंचाईयों एवं बुलन्दियों को छूंए उनके परिवार में अमन, चैन के साथ आर्थिक खुशहाली आए। 

उपायुक्त ने लोगों को विश्वकर्मा दिवस, गोवर्धन पूजा की भी मुकाबरकवाद एवं बधाई दी।

https://propertyliquid.com