अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

जिला की मंडियों में खरीद कार्य सुचारु, 1,16,511 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 04 नवंबर।


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि मंगलवार तक जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों पर 1,16,511 मीट्रिक टन धान व 5498.7 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।

For Detailed News-


                  उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 1968 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 36,245 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 4123 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 1665 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 601 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 3149 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 25,248 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 3552 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 2739 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 5117 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 11,381 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 15,859 मीट्रिक टन, सुरतिया में 4446 मीट्रिक टन तथा थिराज मे 418 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

https://propertyliquid.com


                      उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 1572 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 338 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 118 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 320 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 2232.5 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 918.2 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।