आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला की मंडियों में 22908.5 मीट्रिक टन धान व 1418.05 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद : उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण

For Detailed News-

सिरसा, 18 अक्तूबर। उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ाण ने बताया कि शनिवार तक जिला की मंडियों खरीद केंद्रों पर 22908.5 मीट्रिक टन धान व 1418.05 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है। उपायुक्त बिढ़ाण ने बताया कि अबूबशहर मंडी में धान की 282 मीट्रिक टन खरीद, डबवाली मंडी में 5388 मीट्रिक टन, दड़बी मंडी में 2045 मीट्रिक टन, देसूजोधा मंडी में 43 मीट्रिक टन, डिंग मंडी में 141 मीट्रिक टन, ऐलनाबाद मंडी में 478 मीट्रिक टन, कालांवाली मंडी में 3301 मीट्रिक टन, लोहगढ़ मंडी में 559 मीट्रिक टन, मौजगढ़ मंडी में 112 मीट्रिक टन, रानियां मंडी में 2196 मीट्रिक टन, रोड़ी मंडी में 2059 मीट्रिक टन, सिरसा मंडी में 5381.5 मीट्रिक टन, सुरतिया में 737 मीट्रिक टन तथा थिराज में 186 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि जिला में बाजरा की खरीद भी खरीद केंद्रों पर सुचारु रुप से जारी है। नाथूसरी चौपटा खरीद केंद्र पर 404 मीट्रिक टन, रानियां खरीद केंद्र में 115 मीट्रिक टन, रोड़ी खरीद केंद्र पर 62 मीट्रिक टन, गोरीवाला खरीद केंद्र पर 79 मीट्रिक टन, सिरसा खरीद केंद्र में 495.2 मीट्रिक टन तथा ऐलनाबाद खरीद केंद्र में 226.85 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की है।

https://propertyliquid.com