IGNOU Regional Centre, Chandigarh celebrates 'Har Ghar Tiranga' Campaign

*जवाहर नवोदय विद्यालय पंचकुला में कक्षा 9 और 11 में प्रवेश रिक्त स्थानो पर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2024*

For Detailed

पंचकूला, 9 अक्टूबर – जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्राचार्य श्री रूप चंद ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में रिक्त स्थान पर प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं। 

उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिए दोनों कक्षाओं हेतु अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है। 

कक्षा 9 में पंजीकरण हेतु जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 8 में अध्यनरत है जिस विद्यार्थी की आयु 01 मई 2010 से 31 जुलाई 2012( दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए ) विद्यार्थी जिला पंचकूला का निवासी हो वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.cbseitms.nic.in/2024/nvsix के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 

इसी प्रकार कक्षा 11 में पंजीकरण हेतु जो छात्र वर्तमान सत्र 2024-25 में सरकारी अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10 में अध्यनरत है उस विद्यार्थी की आयु 01 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनों तिथियां के मध्य होनी चाहिए ) वह निशुल्क ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभिभावक नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.cbseitms.nic.in/2024/nvsxi_11 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 

दोनो कक्षाओं के लिए परीक्षा 08 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन फॉर्म संबंधित जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी दलीप कुमार के मोबाइल 9816159535 और गुलबीर सिंह के मोबाइल नंबर 94663 60928 से संपर्क किया जा सकता हैं।

https://propertyliquid.com