जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं का आयोजन 10 फरवरी को होगा
पंचकूला फरवरी 7: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 9वीं व कक्षा 11 वीं का आयोजन 10 फरवरी 2024 को परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, पंचकूला में प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा।
उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, मौली की प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुशील सारवान ने बताया की जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया था उनको अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रातः 10:00 बजे पहुंचना है । वे अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड या फोटो लगा अन्य कोई पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आयें। जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था उन बच्चों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए होगें , एडमिट कार्ड संबंधित कोई परेशानी हो तो वे जवाहर नवोदय विद्यालय मौली में व्यक्तिगत आकर प्राप्त कर सकते हैं । एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय समिति की वेवसाइड www.navodaya.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है।





