*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

सिरसा, 18 अक्टूबर।

For Detailed News-


जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां में सत्र 2022-23 में कक्षा छह व नौ में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा छह में प्रवेश के लिए 30 नवंबर 2021 तक व कक्षा नौ में प्रवेश के लिए 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

https://propertyliquid.com


जवाहर नवोदय विद्यालय ओढां के प्राचार्य ललित कालड़ा ने बताया कि जो भी छात्र या छात्रा जिला सिरसा के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5वीं व 8वीं में अध्ययनरत हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा छह में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल 2022 व कक्षा नौ में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल 2022 को जिला सिरसा के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जाएगी। इच्छुक छात्र अपने आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनवोदयडॉटजीओवीडॉटइन पर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में आवेदक को एक प्रपत्र भी भरकर अपलोड करना होगा, जो कि वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन में छात्र की फोटो, छात्र व पिता के हस्ताक्षर भी स्कैन करके अपलोड करने होंगे, ऑनलाइन फार्म भरने के पश्चात आवेदन का प्रिंट अवश्य अपने साथ रखें। यदि फार्म भरने में किसी भी प्रकार की परेशानी है तो किसी भी कार्य दिवस में विद्यालय ओढां में प्रात: 9 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।