State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

जल्द करें निजी अस्पतालों की फैसलिटीज के डाटा का संकलन : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 02 दिसंबर।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत निजी व सरकारी अस्पताल में हैल्थ वर्कर संबंधी सुविधाओं का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग जल्द से जल्द इस डाटा का संकलन करना सुनिचित करें।

For Detailed News-


उपायुक्त बुधवार को लघुसचिवालय स्थित एनआईसी कार्यालय में कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इस दौरान एसडीएम जयवीर यादव, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, डीआईओ एनआर्ईसी रमेश कुमार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कॉफ्रेंस में नेशनल हैल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर प्रभजोत सिंह ने पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन, स्टोरेटर से लेकर वैक्सीन के देने तक की पूरी जानकारी मुख्य सचिव को दी।

https://propertyliquid.com


वीडियो कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव विजय वर्धन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले कोरोना फ्रंट लाइन वॉरियर को दी जानी है। इसके लिए वेक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत सरकारी व निजी अस्पतालों के हैल्थ वर्कर का सौ प्रतिशत डाटा का संकलन करें। उन्होंने कहा कि 8 दिसंबर तक डाटा उपलोड का कार्य पूरा किया जाना है। इसलिए संबंधित उपायुक्त इसे प्राथमिकता से लेते हुए अपने जिला के निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम की फैसलीटिज का डाटा एकत्रित करवाएं। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने मुख्य सचिव को बताया कि सिरसा जिला के सरकारी अस्पतालों का पूरा डाटा अपलोड किया जा चुका है और जल्द ही निजी अस्पतालों से भी डाटा एकतित्र कर लिया जाएगा।


वीडियो कॉफ्रेंस उपरांत उपायुक्त प्रदीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम से जल्द से जल्द डाटा प्राप्त करें। उन्होंने इंडियन मैडिकल एसोसिएशन से पंजीकृत सभी निजी अस्पताल व नर्सिंग होम को अपना डाटा जल्द से जल्द एक्सल सीट में भरकर देने को कहा। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा विकसित को-विन सॉफ्टवेयर का टेस्ट सबसे पहले हरियाणा सहित दो राज्यों में किया जाएगा।