*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

जलघरों में समुचित मात्रा में नहरी पानी की सप्लाई सुनिश्चित करें अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 31 अगस्त।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि जनस्वास्थ्य विभाग के सभी जलघरों के साथ-साथ हुड्डïा व सीडीएलयू के जलघरों में समुचित मात्रा में नहरी पानी की सप्लाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा संबंधित विभाग जनसंख्या के आधार पर पीने योग्य पानी का समान वितरण करें ताकि नागरिकों को समुचित मात्रा में पानी मिल सके।


उपायुक्त मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, हुड्डïा, सीडीएलयू के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने अधिकारियों से जलघरों में वॉटर टेंकों की क्षमता व प्रतिदिन होने वाली पानी की खपत की विस्तार से जानकारी ली।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करें कि हर क्षेत्र में पानी का सही वितरण हो और सभी को समुचित मात्रा में पानी मिले। इसके साथ-साथ जलघरों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।  उन्होंने कहा कि अगर कहीं पाइप लाइन की लीकेज है तो उसे तुरंत दुरुस्थ किया जाए। पानी की कहीं भी बर्बादी न हो, इसके लिए आमजन को जल का महत्व बताएं और जल संरक्षण के लिए प्रेरित करें। बैठक में एसडीएम जयवीर यादव, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग मनदीप सिहाग, अजीत हुड्डïा, कार्यकारी अभियंता सीडीएलयू सतीश कुमार विज, एसडीओ बलवंत सिंह पुनिया, किशोरी लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।