*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल

सिरसा, 7 जनवरी।

ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित

जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल


           प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय की भजन पार्टियां गांव – गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रही है। संतोष एंड पार्टी के कलाकारों जिला के विभिन्न गांवों में जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल, खेल नीति ने किया कमाल, खिलाडिय़ों ने देश विदेश में मचाया धमाल, भ्रष्टïाचार पर लगाई लगाम, नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवा दिया आराम, स्वच्छता की मुहिम को लगे पंख, अज्ञानता का मिटाया दंश आदि भजन व रागणियों के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को न केवल सरकार की नीतियों से अवगत करवाया बल्कि सामाजिक कुरीतियों जैसे नशा, दहेज आदि को मिटाने का संदेश भी दिया। कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 2022 तक हर घर में नल व जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है और हर घर में नल व जल पहुंचे इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेवारी भी तय की गई है।

जल जीवन मिशन को दिया बल, अब हर घर में होगा नल और जल


               कलाकारों ने जिला के गांव नेजिया, चाडीवाल, साहुवाला द्वितीय, नगराना, साहपुरिया, शक्करमंदोरी, रुपाणा, कागदाना, चाहरवाला, कुतियाना आदि गांवों में गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का प्रचार किया। प्रचार अभियान के दौरान कलाकारों द्वारा गीतों, रागणियों व भजनों के माध्यम से प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाएं जल जीवन मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, ई-रजिस्ट्री, ऑनलाइन स्थानांतरण योजना, फसल बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, किसान सम्मान योजना, श्रमिक योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक योजनाओं की भी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा भजन पार्टियां ग्रामीणों को सरल व अंत्योदय केंद्रों के माध्यम से सीधे सभी विभागों की स्कीमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधाओं के बारे में भी जागरूक कर रही है।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!