Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य को जल्द करें शुरु : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 12 जुलाई।

उपायुक्त अनीश यादव ने सिरसा शहर में गैस पाइप लाइन बिछाने को लेकर ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को अपने कार्यालय में लोक निर्माण विभाग व गुजरात गैस लिमिटेड के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में गांव ताजिया खेड़ा से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन तक गैस पाइपलाइन बिछाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग केसी कंबोज, गुजरात गैस लिमिटेड से मैनेजर धर्मेश पटेल, राजेश चारिया, डिप्टी मैनेजर पवन सिंह राणा व सीनियर इंजीनियर विशाल इंद्रपुरी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग व गुजरात गैस लिमिटेड के अधिकारी आपसी तालमेल से कार्य करें। पाइप लाइन बिछाने संबंधी जो भी औपचारिकताएं हैं उन्हें पूरा किया जाए ताकि शहरवासियों को योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने गुजरात गैस लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य शुरु करने से पहले लोक निर्माण विभाग से सभी प्रकार की एनओसी लें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि पाइप लाइन डालने के कार्य के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए एक्शन प्लान तैयार करें तथा गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य नियमों के अनुरुप होना चाहिए।