मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

चैत्र नवरात्र को 26 लाख 14 हजार 264 रूपये बुधवार को आया चढावा

48 हजार श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले में बुधवार को श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका मंदिर में श्रद्धालुओं ने 26 लाख 14 हजार 264 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। माता मनसा देवी मंदिर में 48 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।

    श्री माता मनसा देवी मंदिर में 22 लाख 11 हजार 910 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 88 हजार 874 रुपये और चंडीमाता मंदिर में 13 हजार 480 रुपये  दान स्वरूप अर्पित किए गए।

    इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में चांदी के 61 नग व काली माता मंदिर कालका में 86 नग दान स्वरूप अर्पित किए गये। इसके अलावा माता मनसा देवी में 125 कनेडियन डाॅलर, इग्लैंड के पाउंड 30 और 50 यूरोपियन यूरो दान स्वरूप प्राप्त हुए।

https://propertyliquid.com