*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने विधायक गोपाल कांडा के भाई महान कांडा के निधन पर किया शोक व्यक्त

सिरसा, 20 मई।

For Detailed


हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने शनिवार को सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई महान कांडा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और शांति की कामना की।


चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने कहा कि संसार में आना जाना परमात्मा की देन है जिस व्यक्ति ने जन्म लिया है, उसका निधन अवश्य है। मकान कांडा के निधन की क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। उन्होंने उनकी आत्मा की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। तत्पश्चात चेयरमैन रविंद्र बलियाला ने सरकुलर रोड़ पर जानकी दास ऐंड संस पर पहुचे और व्यापारियों से मुलाकात की।


इस मौके पर विधायक गोपाल कांडा, गोविंद कांडा, अनिल गनेरीवाला, शशीकान्त रोहिल्ला, टेकचंद  मिढा, मोहन लाल नारंग, गोविंद शर्मा, नीरज मरोदीया, गोरव सोनी मौजूद थे। 

https://propertyliquid.com/