*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

चूजों की ईकाई स्वरोजगार के लिए लाभप्रद-डा. रणजीत सिंह

For Detailed

पंचकूला 11 दिसम्बर-   उपनिदेशक पशुपालन एवं डेयरी, डॉ रणजीत सिंह जादौन ने राजकीय पशु चिकित्सालय पिंजोर में पशु पालन विभाग द्वारा जारी बैक्यार्ड पोल्ट्री स्कीम के तहत 50 चूजों की एक इकाई का वितरण किया।


उपनिदेशक ने श्री  दीपक कुमार पुत्र श्री प्रेमराज गांव धर्मपुर, पिंजोर को पोल्ट्री योजना की ईकाई सौंपते हुए कहा कि यह बहुत ही कारगर स्कीम है, जिसका लाभ लेकर युवा अपनी आजीविका बेहतर ढंग से संचालित कर सकते है।


उन्होंने बताया कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा किसानों को मुफ्त में 50 चूजे  एवं दो ड्रिंकर व दो फीडर दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सरल पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करना होता है, जिस पर कार्रवाई करते हुए लाभार्थी को चूजों की ईकाई प्रदान की जाती है।
उपनिदेशक ने बताया कि विभाग द्वारा जारी इस स्कीम में वर्ष 2023- 24 में जिले में 17 इकाइयाँ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और शेष इकाइयाँ भी जल्दी ही लाभार्थियों को दी जाएगी।


लाभार्थी दीपक ने भी विभाग का आभार व्यक्त करते हुए खुशी का इजहार किया। पशु चिकित्सक पिंजोर डा. रामरूप सहित अन्य अधिकारी भी इस वितरण में उपस्थित रहें।

https://propertyliquid.com