*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

चिरायु हरियाणा योजना : गरीबों को इलाज के खर्च से चिंता मुक्त कर बढाया स्वाभिमान

– गोल्डन कार्ड से चमके गरीबों के चेहरे, मनोहर सरकार को दी दुआएं


सिरसा, 22 नवंबर।

For Detailed


देश व प्रदेश के विकास के साथ-साथ गरीब व्यक्ति को आर्थिक रुप से मजबूत करने तथा सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का सरलता से लाभ मिले, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गंभीरता से सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब व्यक्तियों को मकान की सुविधा दी जा रही है। गरीब व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना लागू की गई और लगातार इस योजना का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें मरीजों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कदम बढ़ाते हुए इस योजना को चिरायु हरियाणा योजना का नाम देते हुए सराहनीय पहल की है ताकि कोई भी गरीब परिवार बीमार होने की स्थिति में खुद को लाचार न समझे और अच्छे अस्पताल में अपना उपचार करवा सके।


आयुष्मान योजना के तहत चिरायु हरियाणा कार्यक्रम में गोल्डन कार्ड लेने पहुंची बेगू रोड़ वासी मुस्कान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि वे बड़ी मुश्किल से परिवार का लालन पालन कर रही हैं। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उसे हमेशा खुद के तथा बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती थी। मुख्यमंत्री जी ने ये कार्ड देकर न केवल उन्हें चिंता मुक्त किया है बल्कि उनका स्वाभिमान भी बढ़ाया है।


इसी प्रकार सिरसा के बंद गेट निवासी महेंद्रो व मेला ग्राउंड निवासी विद्या ने बताया कि यह गोल्डन कार्ड मिलने से हम गरीबों के चेहरे पर चमक लोट आई है और वे बहुत राहत महसूस कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों के बीमार होने पर उन्हें ब्याज आदि पर रुपये उधार लेने पड़ते थे या दूसरों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता था। कई बार तो मजबूरी में घर का सामान भी गिरवी रखने की नौबत आ जाती है। मनोहर सरकार ने गरीबों के हित में मनोहर निर्णय लेते हुए गोल्डन कार्ड की सौगात देकर गरीबों की दुआएं ली है। इसी प्रकार रानियां गेट की रिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना में जोड़ कर बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। पहले आर्थिक तंगी के कारण पहले उपचार करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस योजना में आने से हम अच्छे अस्पताल में आसानी से बेहतर उपचार की सुविधा ले सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर सरकार का योजना का लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया।

ps://propertyliquid.com/