*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

चालान के डर से नहीं कोरोना महामारी से बचाव के लिए करें नियमों की पालना : पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह

सिरसा, 2 जून।

For Detailed News-

-अनावश्यक ही घर से न निकलें बाहर, कोरोना महामारी से बचाव में ही समझदारी


पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सुखद है कि कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, लेकिन संक्रमण को बढने से रोकने तथा इसके खात्मे के लिए निरंतर सजग व जागरूक रहने की जरूरत है। दोबारा से स्थिति अनियंत्रित न हो, इसके लिए जरूरी है कि आमजन संक्रमण से बचाव उपायों की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।


उन्होंने कहा कि मास्क संक्रमण से बचने का बेहतर उपाय है, लेकिन देखने में आता है कि लोग चालान के डर से औपचारिक रूप से मास्क को लगाते हैं। ऐसा करना न केवल स्वयं के लिए बल्कि दूसरों को भी असुरक्षित करता है। उन्होंने कहा कि मास्क चालान के डर से नहीं बल्कि संक्रमण से स्वयं के बचाव व दूसरों की सुरक्षा के लिए लगाएं। मास्क को अच्छे ढंग से लगाएं, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके और इसका फैलाव न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए नियमों की पालना करवाती है। इसलिए आमजन लॉकडाउन व बचाव उपायों की पालना करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

https://propertyliquid.com


पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना महामारी से संक्रमण की दर लगातार घट तो रही है मगर नियमों की अनदेखी करने से इस महामारी को बढने में देर नहीं लगेगी। इसलिए आमजन से अपील है कि बेवजह सड़कों पर न निकलें क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव में ही समझदारी है। अपने घरों में रहकर कोविड-19 के नियमों की पालना करके अपने तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखे। सिरसा में कोरोना महामारी से आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस दिन व रात की शिफ्टों में गलियों, सडकों व चौराहों पर तैनात है और बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों व नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी करके चैकिंग की जा रही है।