City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

घग्गर नदी के पानी का हो समुचित प्रबंध, क्षेत्र के लोगों को पहुंचे पानी का लाभ: बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 04 जुलाई।

For Detailed News-

-मानसून से पहले लिंक चैनलों की सफाई करवाना किया जाए सुनिश्चित
-बिजली मंत्री ने मानसून से पहले किए जा रहे प्रबंधों व व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
-बिजली मंत्री ने रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल व घग्गर-बणी-सहदेवा-ममडख़ेड़ा खरीफ लिंक चैनलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि घग्गर नदी के पानी का समुचित प्रबंध हो ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों की पानी का लाभ पहुंचे। इसके साथ ही नदी के लिंक चैनलों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें, जिससे चैनलों में पानी बहाव की क्षमता बढ़ सके। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए समय-समय पर तटबंधों का निरीक्षण भी करें और अगर कहीं पर मुरम्मत की आवश्यकता है तो तुरंत उसे ठीक करवाया जाए।

https://propertyliquid.com


बिजली मंत्री गत शनिवार शाम को घग्गर नदी व चैनलों पर किए जा रहे प्रबंधों व व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। बिजली मंत्री ने रत्ताखेड़ा खरीफ चैनल व घग्गर-बणी-सहदेवा-ममडख़ेड़ा खरीफ चैनल आदि लिंक चैनलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता आत्मा राम भांभू, एसडीओ संदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बिजली मंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घग्गर नदी के पानी का समुचित प्रबंधन हो जिससे क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को पानी का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि मानसून से पहले लिंक चैनलों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। घग्गर-बणी-सहदेवा-ममडख़ेड़ा खरीफ चैनल से मिट्टी निकालने का कार्य तेजी से पूरा किया जाए, इसके लिए अतिरिक्त मशीनें लगाई जाए ताकि यह कार्य समयबद्ध अवधि से पूरा हो सके। इस कार्य में किसी प्रकार की ढिलाई न बरतें। चैनलों की सफाई व्यवस्था जितनी अधिक सुदृढ़ होगी उतनी ही अधिक क्षमता पानी बहाव की इन चैनलों में बनेगी। इसलिए जल्द से जल्द सफाई कार्य को पूरा करवाया जाए, ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।