Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

ग्राम संरक्षक बन समाज के प्रति अपना दायित्व निभाएं अधिकारी : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 31 जनवरी।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि  असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सरकार द्वारा ई-पोर्टल शुरू किया गया है। यह पोर्टल उन असंगठित श्रमिकों का डाटाबेस या रिकार्ड रखने के लिए बहुत ही उपयोगी होगा जिनके लिए सरकार योजनाएं तैयार करती है और उन्हें सहायता पहुंचाना चाहती है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि ई श्रम कार्ड के रजिस्ट्रेशन बारे कोई समस्या आती है तो राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 शुरू किया गया है जिस पर कॉल करके उक्त समस्या का समाधान पाया जा सकता है। इसके साथ कामन सर्विस सैंटर या खुद के फोन से भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता हैं। ई-पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद एक कार्ड दिया जाएगा जिस पर एक यूएन नंबर होगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार कार्ड, बैक खाता नंबर देना अनिवार्य है। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ भी भविष्य में इस आईडी के माध्यम से ही मिलेगा। इस योजना के दायरे में ईट भट्टो पर काम करने वाले मजदूर, घरों में काम करने वाले मजदूर, रहेडी-फड़ी लगाने वाले, न्यूज पेपर वैंडर, कार पेंटर, पलंबर, मोची, रिक्षा, आटो रिक्शा चालक, दूध विक्रेता, मनरेगा मजदूर, छोटे किसान, पशु पालक, कृषि क्षेत्र में लगे मजदूर आते है। उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड मजदूर की मृत्यु होने पर परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।