Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

गौशालाओं द्वारा भूमि खरीद पर स्टाम्प डयूटी शुन्य को लेकर गजेटेड नोटिफिकेशन जारी

686 पंजीकृत गौशालायें में लगभग 4.50 लाख बेसहारा गौवंश का हो रहा है पालन-पोषण-श्रवण कुमार

For Detailed

पंचकूला 26 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी द्वारा गत दिनों हरियाणा प्रदेश में गौशालाओं द्वारा भूमि खरीद पर स्टाम्प डयूटी शुन्य करने का वायदा किया था जिसको फलीभूत करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा इसकी गजेटेड नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।
 हरियाणा गौ सेवा आयोग चैयरमेन श्री श्रवण कुमार गर्ग, ने बताया कि वर्ष 2014 से पहले गौशालाओं द्वारा भूमि खरीदी जाती थी तो रजिस्ट्री करवाने पर 5-7 प्रतिशत स्टाम्प शुल्क लगता था। परन्तु अब माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी ने गौशालाओं पर ज्यादा आर्थिक बोझ ना पडे इसलिए स्टाम्प डयूटी शुल्क को 5-7 प्रतिशत से घटाकर शुन्य कर दिया है।


इस सौगात के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग, प्रदेश की सभी गौशालाएं एवं गौ भक्तों ने मुख्यमंत्री जी एवं हरियाणा सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं। इसके अतिरिक्त श्री श्रवण कुमार गर्ग ने यह भी बताया है कि हरियाणा गौ सेवा आयोग में वर्तमान में 686 गौशालायें पंजीकृत हैं जिनमें लगभग 4.50 लाख बेसहारा गौवंश का पालन-पोषण किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 107,28,85,330 करोड़ रूपये की चारा अनुदान राषि प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं को 1 अगस्त, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक दी जा चुकी है तथा 81 करोड़ रूपये की अनुदान राशि 1 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक की जल्द ही गौशालाओं को दे दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा जल्दी ही 51 गौशालाओं में आयरन शैड (100’ग40’) बनवाये जायेंगे जिसमें लगभग 5 करोड़ रूपये का खर्चा आयेगा। चैयरमेन ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित हरियाणा प्रदेश की गौशालाओं को जल्द ही लगभग 10 करोड़ रूपये की लागत से 820 ई-रिक्शा दी जानी है, गौशालाओं की यह मांग भी जल्दी ही पुरी कर दी जायेगी।

https://propertyliquid.com