Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

गोदाम से हुई चीनी के बैग चोरी की गुत्थी सुलझी, घटना के चार आरोपी काबू

For Detailed News-

सिरसा, 12 जून…….जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने महत्वपुर्ण सुराग जुटाते हुए बीती 10 जून को पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, सिरसा क्षेत्र में स्थित गोदाम से हुई चीनी के बैग चोरी की घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हए थाना शहर सिरसा प्रभारी इंस्पैक्टर सुखबीर सिंह ने बताया है कि इस संबंध में घटना के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजन उर्फ बच्चा पुत्र मंगल राम निवासी संजय कालोनी, सिरसा, नीरज कुमार पुत्र मदन लाल निवासी वार्ड नं. 2, शक्ति नगर, गुरप्रीत सिंह पुत्र राजू व शिवम उर्फ पुंगी पुत्र राजेंद्र कुमार निवासियान हुड्डा सैक्टर 19, सिरसा के रुप में हुई है । थाना शहर सिरसा प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी शिवम उर्फ पुंगी उक्त गोदाम में नौकरी करता था और उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिछले कई दिनों से इस चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था । थाना प्रभारी ने बताया कि पवन कुमार पुत्र रामचंद्र निवासी ई-ब्लॉक सिरसा की शिकायत पर थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों की निशान देही पर चोरी शुदा 33 बैग चीनी बरामद कर ली गई है । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर बाकी चीनी चोरी के बैग बरामद किए जाएंगे ।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!