*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

गुरूद्वारा सिख प्रबंधन वोटर लिस्ट की त्रुटियों के लिए 3 जनवरी तक मांगे दावे एवं आपतियां – निशा

For Detailed

पंचकूला 28 दिसम्बर-      रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी कालका निशा ने बताया कि हरियाणा गुरूद्वारा सिख प्रबंधक समिति के चुनाव हेतू वोटर लिस्ट में आई त्रृटियों को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं से दावा फार्म 1, 2 व 3 आपति फार्म आमंत्रित किए जा रहे है। यह दावा एवं आपति फार्म 3 जनवरी 2024 तक सीधे जमा करवाए जा सकते है। इसके अलावा एसडीएम कालका की मेल आईडी पर भी सीधे भेजी जा सकते है।  


दावे एवं आपतियां 3 जनवरी तक ईमेल sdm.kalka/hry.nic.in पर भेजी जा सकती हैं। इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय कालका के वार्ड 1 से 15 तक नगर परिषद कार्यालय में एमई दर्शन सिंह तथा वार्ड 16 से 31 तक नगर परिषद कार्यालय पिंजौर कार्यालय में एमई नगर परिषद कालका को दर्ज करवाई जा सकती है।


रिर्टनिंग अधिकारी एवं उपमण्डल अधिकारी कालका निशा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र तहसील कालका क्षेत्र के संबंधित वोटर अपने क्षेत्र के पटवार खाने में संबंधित पटवारी तथा तहसील कालका क्षेत्र के सभी गांव के वोटर अपने क्षेत्र के ग्राम सचिव को खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर के कार्यालय में जमा करवा सकते है।

https://propertyliquid.com