गीता जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा कुश्ती दंगल का आयोजन
खिलाडियों का ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में 3 दिसम्बर को ट्रायल
गीता जयंती के समारोह के उपलक्ष्य पर खेल विभाग, हरियाणा द्वारा 12 दिसम्बर को कुरूक्षे़त्र में हरियाणा कुश्ती दंगल का आयोजन करवाया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने के लिए जिला पंचकूला के खिलाडियों की 03 दिसम्बर को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में ट्रायल करवाई जा रही है। जिसमें प्रत्यके वजन श्रेणी में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों को चयनित किया जायेगा।
जिला खेल अधिकारी नीलकमल ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा कुश्ती दंगल के लिए कैटेगरी महिला एवं पुरूष 79 किलोग्राम से कम और 79 से 97 किलोग्राम तक वजन वाले तथा 62 किलोग्राम से कम और 62 से 76 किलोग्राम तक के दर्शाए गए खेल के इच्छुक खिलाडी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाएं।
उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी खिलाडी अपने आधार कार्ड, प्रमाण पत्र तथा स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र अपने साथ लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।