*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

*गांव स्तर पर तातीमा कार्य को शैडयूल बनाकर करें पूरा – डा. यश गर्ग*

*उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला के अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश*

For Detailed

पंचकूला, 21 अक्तूबर – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने जिला राजस्व अधिकारी को कहा कि वे गांव स्तर पर तातीमा कार्य को शैडयूल बनाकर पूरा करवाएं। शैडयूल के अनुसार काम को समय पर पूरा करवाने व गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारी नियुक्त करें। 

उपायुक्त डा. यश गर्ग आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद जिला के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दे रहे थे। 

डा. यश गर्ग ने बताया कि पीडब्ल्यूडी लोक निर्माण विभाग द्वारा जहां से नई सड़कें निकाली गई और गांवों में अन्दर जो फिरनी आदि के तातीमा कार्य हैं, उन पर प्रदेश स्तर की टीमें काम कर रही है। इसके अलावा अन्य जगहों के तातीमा कार्य को पूरा करने के लिए पटवारियों समेत अन्य कर्मचारियों को टीम में शामिल कर इस काम को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस कार्य की जिला राजस्व अधिकारी खुद निगरानी करे। 

उन्होंने कहा कि गांवों में स्वामित्व प्लस योजना का कार्य चल रहा है। जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करके जमीन, प्लाटों की मेपिंग का कार्य अलग से टीमें कर रही है। गांवों में इस योजना के कार्य को पूरा करने के लिए ग्राम सचिवों की भी डयूटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को पूरा करने के लिए जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी समय सीमा निर्धारित करे और निर्धारित समय में कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कत व परेशानी आने पर जिला प्रशासन को सूचना दें, ताकि उसे समय पर दूर करवाया जा सके। 

इस मौके पर नगर निगम की ज्वाइंट कमीश्नर सिमरनजीत कौर, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com