*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

गांव अभयपुर निवासी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जिला के 10 लोगों की सुनी समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को निदान करने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 21 जुलाई- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए सभी अधिकारी गंभीरता से समाधान शिविर में आई शिकायतों का समाधान करें।

उपायुक्त लघु सचिवालय के सभागार में आज समाधान शिविर में जिला के लोगों की समस्याएं सुन रही थी। उन्होंने गांव अभयपुर निवासी की रजिस्ट्री की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम पंचकूला को मामलें की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा लोगों की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के लिए पूरे प्रदेश में समाधान शिविर चलाए जा रहे है। इस कडी में पंचकूला में भी उपायुक्त कार्यालय में सोमवार व वीरवार को कार्यदिवस पर प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जिला के लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है और लोगों की समस्याओं की स्वयं मोनिटरिंग करते है। उन्होंने 10 लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निदान के निर्देश दिए। इसमें कोताही की गुंजाइश नहीं है।

उपायुक्त ने समाधान शिविर में 10 लोगों की परिवार पहचान पत्र, निशानदेही, रजिस्ट्री, अंडर पास बनवाने, आर्थिक मदद, पेंशन, डंगे लगवाने, बरसाती पानी को ड्रेन में डाईवर्ट करना जैसी समस्याएं सुनी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला राजस्व अधिकारी डाॅ कुलदीप, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, सिंचाई, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, महिला बाल विकास, जिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com