Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

गर्मी के मौसम में जिला वासियों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो : डीसी मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने विभिन्न भागों के अधिकारियों के साथ की बैठक

पंचकूला, 9 अप्रैल ।

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले में गर्मी के दिनों में आम नागरिकों को पर्याप्त मात्रा मं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होना चाहिए।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से गर्मी के मौसम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा की गई वैकल्पिक तैयारियों का फीडबैक् लिया और जानकारी ली कि जिले में गर्मी के दिनों में कितने पेयजल की आवश्यकता रहती है और उसके लिए संबंधित विभाग क्या तैयारी करते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि पिंजौर कालका क्षेत्र में उपलब्ध बावडियों की जियों टैंगिंग कराएं ताकि उन परियोजनाओं पर होने वाली प्रगति का अपडेट असानी से उपलब्ध हो, साथ ही इन परियोजनाओं के साथ ट्रीटमेंट प्लांट लगाने को लेकर भी उन्होने संबंधित अधिकरियों से जानकारी ली।

फसल के अवशेष जलाने वालों पर करवाई जाएगी एफआईआर

उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे प्र्यावरण संरंक्षण में अपनी भुमिका निभाएं। उन्होने कहा कि फसलों के अवशेष जलाने से न केवन प्रदूषण होता है बल्कि खेतों की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। उन्होने कहा कि फसलों के अवशेष जलाने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। इसी के साथ ही उन्होने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम के दौरान एक अग्निशमन वाहन मोरनी क्षेत्र में नियमित रूप से तैनात रखें।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव, नगर निगम कमिश्नर अपराजिता, डीसीपी हिमाद्री कौशिक, एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, जिला परिषद, एआरओ, एक्सईएन एचएसवीपी, शिक्षा विभाग, डीपीओ, डीएफएससी डीएम हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग, सुपरिटेंडेंट, एफसीआईएफ आई, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, लीड बैंक मैनेजर हैफेड, नगर निगम वेयर हाउसिंग कारपोरेशन से कार्यकारी अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com