*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

गंभीरता व सजगता से चुनावी ड्यूटी का निर्वहन करें पीओ व एपीओ : उपायुक्त अनीश यादव

– पीओ, एपीओ व पोलिंग पार्टियों ने ली ईवीएम की ट्रेनिंग, चुनाव प्रक्रिया की बारीकियों की ली जानकारी


सिरसा, 23 अक्टूबर।

For Detailed News-


ऐलनाबाद उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए नियुक्त प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (पीओ) तथा अल्टरनेट प्रीजाइडिंग ऑफिसर्स (एपीओ) पोलिंग पार्टियों के लिए शनिवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में रिहर्सल का आयोजन किया गया और उन्हें चुनाव प्रक्रिया की बारीकियां समझाई गई।


इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक, जिला परिषद के सीईओ वेद बेनीवाल मौजूद थे। ईवीएम मास्टर ट्रेनरों ने सभी पीओ-एपीओ को उनके प्रत्येक कार्य और जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें मौके पर ही हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग भी दी गईं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान से संबंधित सभी फार्म को भरने के लिए विस्तार पूर्वक दी।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मतदान के दौरान पीओ व एपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए अपनी ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी की गंभीरता को समझें। उन्होंने कहा कि पीओ हैंडबुक में वे सारी हिदायतें व नियम लिखे हैं जिनकी जानकारी चुनाव करवाने वाले अधिकारी को होनी जरूरी है।


उन्होंने कहा कि मतदान के लिए बूथों पर महिलाओं व पुरुषों की अलग-अलग लाइनें लगवाई जाएं और एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को वोट डालने के लिए भीतर भेजा जाए। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी ईवीएम का बेहतर प्रशिक्षण लें ताकि चुनाव के दिन उन्हें मतदान के सुचारू संचालन में कोई कठिनाई न आए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया बहुत सरल है लेकिन इसके लिए प्रशिक्षित होना बहुत जरुरी है। सभी अधिकारी ईवीएम को बेहतर प्रशिक्षण लें, पूरी पोल प्रक्रिया को सही प्रकार से समझें।

https://propertyliquid.com

जिला प्रशासन की वेबसाइट से ऑनलाइन भी ले सकते हैं ट्रेनिंग : उपायुक्त


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इसके अलावा सिरसा जिला की वेबसाइट सिरसाडॉटजीओवीडॉटइन पर चुनाव संबंधित ट्रेनिंग लिंक दिया गया है, वहां से सभी पीओ व एपीओ व संबंधित सभी पोलिंग पार्टी प्रशिक्षण ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पीओ व एपीओ को पोलिंग पार्टी वाइज 25 से 27 अक्टूबर तक स्थानीय पंचायत भवन में हैनसन ट्रेनिंग दी जाएगी।