खिलाड़ी नशे से दूर रहकर खेलों में ले रुचि, विदेशों में करें नाम रोशन – गौरव गौतम
खेल मंत्री ने पंचकूला उन के स्टेडियम से क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
पंचकूला, 5 नवम्बर – खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में अंडर-16 बलराम दास टंडन मेमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।
इस मौके पर श्री गौरव गौतम ने विजेता टीम चंडीगढ़ ए के मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी रणबीर आहूजा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चंडीगढ़ ए टीम ने पहले मैच में हिमाचल की टीम को 80 रनों से हराया। उन्होंने खेल ट्रॉफी का भी अनावरण किया।
मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि बलराम जी दास टंडन मेमोरियल द्वारा चंडीगढ़ के छोटे खिलाड़ी, बड़े खिलाड़ी, गरीब खिलाड़ी और अमीर वर्ग के खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए बहुत अच्छा कदम उठाया है। हमारे चंडीगढ़ के यह खिलाड़ी जल्द ही चंडीगढ़ के साथ-साथ प्रदेश हरियाणा का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि बलरामजी दास टंडन राजनीति के साथ-साथ खेलों में रुचि रखते थे। वह खुद को अपने से छोटी उम्र के बच्चों के साथ खेलते हुए उम्र के प्रभाव को काम करते रहते थे। जो आज हमें उनसे सीखने को मिल रहा है।
खेल मंत्री ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को नशे से दूर रखती हैं। साथ ही अन्य कुरीतियों को भी फैलने से रोकते हैं और एक दिन यही खिलाड़ी देश का नाम विदेशों में रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला में कई प्रकार के खेलों को खेला जाता है, इनमें क्रिकेट के साथ-साथ कुश्ती, कबड्डी, बैडमिंटन जैसे खेल शामिल हैं। इन खेलों को लगातार आगे बढ़ाया जाएगा ताकि खिलाड़ी आगे बढ़कर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डीएपी की कोई कमी नहीं रहेगी इसके लिए सरकार ने अतिरिक्त डिमांड की है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाई जाएगी।
17 नवंबर तक चलने वाली इस अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीम में भाग ले रही हैं इनमें त्रिपुरा दिल्ली पंजाब हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर एवं चंडीगढ़ की ए व बी टीमें शामिल है।
कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, संजय टंडन ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रंजीता मेहता, हरपाल चीका, एसडीएम गौरव चौहान, जिला खेल अधिकारी नीलकमल, संजय आहूजा, जोगेंद्र शर्मा, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।