IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कोहरे व ठंड में संडे बना फन डे, राहगीरी पर झूमा सिरसा

बच्चे से लेकर बूढ़े तक हुए मंत्रमुग्ध, तनाव को भुलाकर राहगीरी का लिया आनंद

सिरसा। रविवार सुबह तड़के सुभाष चौक पर जिला पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से राहगीरी करवाई गई, जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक ने एंजॉय कर संडे को फन डे में तबदील किया और नाच गानों के साथ शहरवासियों ने मस्ती की। राहगीरी में विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी ने राहगीरी मेंं आमजन के साथ शरीक होकर राहगीरी के उद्देश्य से आमजन को रू-ब-रू करवाया। उन्होंने कहा कि राहगीरी का मुख्य उद्देश्य समाज में समरसता को बढ़ावा देना, जनसाधारण को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करना, भाईचारा को बढ़ावा देना तथा समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए जनसाधारण में जागरुकता पैदा करने का संदेश देना है।


राहगीरी में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसे यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया। शहरवासियों ने आपसी मेलजोल व भाईचारा बढ़ाते हुए रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर मानसिक तनाव को खत्म कर नाच गाकर कार्यक्रम का आनंद लिया। बच्चों ने अनेक देशभक्ति से ओतप्रोत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने उपस्थितजनों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपील की कि कोहरे व ठंड के चलते वाहन चालक विशेष सावधानी बरते, ताकि किसी भी सड़क दुर्घटना की पुर्नावृत्ति न हो पाए। भोला नागराज ने मंच का संचालन बखूबी किया। इस अवसर पर अनेक पुलिस कर्मी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!