MC Chandigarh starts patch work at Mata Mansa Devi road to improve commuter convenience

कोविड-19 : स्वच्छता के साथ-साथ गली-गली गूंज रहा है कोरोना से बचाव का संदेश

कालांवाली, 15 जुलाई।

For Detailed News-


                  एसडीएम निर्मल नागर ने बताया कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार कालांवाली में शहरी क्षेत्र में नगर पालिका व जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वाहनों के माध्मय से आमजन को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरुक किया जा रहा है। इन वाहनों द्वारा लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने, सोशल डिस्टेंस की पालना, मास्क पहनने तथा भीड़ से बचने की अपील की जा रही हैं। नगर पालिका के कूड़ा-कर्कट उठाने वाले वाहन घर-घर पहुंच कर कूड़ा एकत्रित करने के साथ-साथ लोगों से कोविड-19 की हिदायतों की पालना का संदेश भी दे रहे हैं। नगर पालिका कालांवाली द्वारा 5 गाडिय़ों के माध्यम से शहर की गली-गली में पहुंच कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


                 एसडीएम नागर ने कहा कि आमजन कोरोना को लेकर लापरवाही न बरतें और अनावश्यक रुप से घर से न निकलें। बहुत जरुरी होने पर ही घर से निकलते समय मास्क या अंगोछे से मुंह को जरुर ढकें। एक दूसरे से कम से कम 2 गज की दूरी बना कर रखें और अपनी आंख, नाक व मुंह को बार-बार न छुएं। अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से अच्छी तरह धोएं अथवा सैनिटाइज करें। उन्होंने बताया कि प्रचार के दौरान आमजन को बिना वजह घर से बाहर न निकलने व भीड़ से बचने के लिए जागरुक किया जा रहा है। इसके अलावा जिला प्रशासन की हिदायतों अनुसार रात्रि 10 बजे से प्रात: 5 बजे तक कफ्र्यू के दौरान बाहर न जाने के लिए भी कहा जा रहा है। वाहनों के माध्यम से प्रचार के दौरान नागरिकों को न केवल कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य बताया जा रहा है बल्कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने की अपील भी की जा रही है।

Watch This Video Till End….