*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश के लिए उठाए जा रहे हैं हर जरूरी कदम, शहर के बाजारों, चौक, रिहायशी इलाकों के साथ-साथ सभी कंटेनमेंट जाने को किया गया सैनिटाइज

सिरसा, 30 अप्रैल।

For Detailed News-


                 उपायुक्त प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर इससे बचाव व रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। नगर परिषद सिरसा द्वारा शुक्रवार को शहर के बाजारों, वार्डों, सड़कों, कंटेनमेंट जोन व गलियों को सैनिटाइज किया गया।


                  मुख्य सफाई निरीक्षक राज कुमार व कार्यवाहक सेनेटरी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र फौजी ने बताया कि शुक्रवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में यूथ होस्टल व आइसोलेशन सैंटर, बी-ब्लॉक, बेगू रोड़, बस स्टैंड, पूरा बाजार, हुड्डा सेक्टर, उपायुक्त कैंप कार्यालय सहित शहर के सभी बाजार आदि क्षेत्रों को सैनिटाइज किया। इसके साथ-साथ सभी कंटेनमेंट जोन में भी लगातार सेनिटाइजेशन का कार्य जारी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी शहर को सैनिटाइज करने के काम में जोरशोर से लगे हुए हैं, लेकिन संक्रमण को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है तभी संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नागरिक घर से बाहर जाते समय मास्क लगाएं तथा सामाजिक दूरी की पालना करें। घर पहुंच कर अपने हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते समय हाथों की उंगलियों के दोनों तरफ बीच में व नाखुन, हथेली को अच्छी प्रकार से साफ करें। छींकते व खांसते समय रूमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करने के उपरांत उसे खुले में न फैंके। सार्वजनिक स्थलों व भवन आदि पर लगे दरवाजे, रेलिंग आदि को न छुएं तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।