उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

कोरोना संक्रमण के नए मामले आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 23 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए : उपायुक्त अनीश यादव

सिरसा, 06 जून।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण से नए मामले सामने आने पर प्रभावित क्षेत्रों में 23 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा इनके आसपास के क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में सभी प्रबंधों व व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए संबंधित एसडीएम को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों की गंभीरता से पालना सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जाए कि इन क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो व सुविधाएं सरलता से उपलब्ध हो। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी प्रभावित क्षेत्रों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं।


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि ऐलनाबाद में वार्ड नंबर दो गोगा मेड़ी वाली गली, वार्ड नंबर तीन नजदीक धानुका बुक स्टोर विजय डेंटल वाली गली, वार्ड नंबर नौ नजदीक सतलुज पब्लिक स्कूल/अटल पार्क व गली ब्यूटी टेलर वाली, वार्ड नंबर 13 ममेरा बाईपास, वार्ड नंबर 15 अर्जुन धर्मकांटा नजदीक कर्ण पैलेस, पुलिस स्टेशन फैमिली कैंपस (कंट्रोल रूम कार्यालय नगर पालिका ऐलनाबाद, हेल्पलाइन नंबर 01698-220352, 93066-78952), गांव ढाणी लखजी (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल ढाणी लखजी, हेल्पलाइन नंबर 94163-79718), गांव धोलपालिया वार्ड नंबर चार (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल धोलपालिया, हेल्पलाइन नंबर 94669-08683), गांव रत्ताखेड़ा (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल रत्त्ताखेड़ा, हेल्पलाइन नंबर 98126-33308) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसी प्रकार मंडी डबवाली में वार्ड नंबर नौ बाबा रामदेव वाली गली, फ्रेंडस कॉलोनी वार्ड नंबर 17 नजदीक आत्मा राम एएसआई मकान, वार्ड नंबर आठ ए-वन धर्मकांटा, वार्ड नंबर 11 जय भारत वाली गली (कंट्रोल रूम कार्यालय मार्केट कमेटी डबवाली, हेल्पलाइन नंबर 01668-222784), वार्ड नंबर छह नजदीक डीएवी स्कूल चौटाला रोड़ (कंट्रोल रूम फायर ब्रिगेड कैंपस मंडी डबवाली, हेल्पलाइन नंबर 01668-223719), गांव रिसालियाखेड़ा (कंट्रोल रूम राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल रिसालियाखेड़ा, हेल्पलाइन नंबर 94166-20113), गांव अहमदपुर दारेवाला (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल अहमदपुर दारेवाला, हेल्पलाइन नंबर 94165-95707), गांव सक्ताखेड़ा (कंट्रोल रूम राजकीय प्राइमरी स्कूल सक्ताखेड़ा, हेल्पलाइन नंबर 98128-63236), गांव लौहगढ़ (कंट्रोल रूम राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लौहगढ़, हेल्पलाइन नंबर 98128-63236) व गांव खुइयां मलकाना (कंट्रोल रूम राजकीय हाई स्कूल खुइयां मलकाना, हेल्पलाइन नंबर 94161-28623) में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के आस-पास के क्षेत्रों में इसके फैलाव को रोकने के लिए संदिग्धों की स्क्रीनिंग, संदिग्ध मामलों का परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंस आदि कार्यों के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन, खाद्य सामग्री की सुचारू आपूर्ति, बिजली व पानी की सुचारु सप्लाई, कंटेनमेंट जोन में रहने वालो लोगों का डाटा आरोग्य सेतु एप पर अपलोड करने, पशुधन के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने आदि कार्यों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायतें जारी की गई है। इसके अलावा माइक्रो कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार की गतिविधियों व आवागमन पर रोक लगा दी गई है। केवल आपातकालीन सेवाओं के लिए ही बाहर जाया जा सकता है।