*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कोरोना महामारी की रोकथाम में समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय : उपायुक्त

सिरसा, 13 मई।

For Detailed News-

-संक्रमण से बचाव के लिए सामुहिक प्रयास जरूरी, कोरोना पर अंकुश को लेकर आगे आएं नागरिक
-कोरोना लक्षण वालों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होंगी मेडिकल किट(कोविड दवाई)
-झूथरा धर्मशाला में तेजी से किया जा रहा मेडिकल किट पैकिंग कार्य, उपायुक्त प्रदीप कुमार ने पैकिंग कार्य में लगे लोगों की सराहना


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग सराहनीय है। संक्रमण से बचाव को लेकर सामुहिक प्रयास करने होंगे और इस सामाजिक कार्य के लिए सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए।


उपायुक्त वीरवार को झूथरा धर्मशाला में मेडिकल किट(कोविड दवाईयां)पैकिंग कार्य का निरीक्षण कर रहे थे। किटों के पैकिंग कार्य में श्रीगोशाला, चौधरी देवीलाल गौशाला, नंदीशाला केहलनियां, एनएसएस, स्काउट आदि के सदस्य सेवाभावना के साथ अपना संपूर्ण सहयोग कर रहे हैं। उपायुक्त ने इन सब लोगों की सराहना करते हुए कहा कि वे कोरोना महामारी से स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर नगर परिषद सीईओ राजेश कुमार, समाज सेवी एडवोकेट संजीव जैन, रणजीत सिंह, प्रेम कंदोई आदि उपस्थित थे।


उपायुक्त ने कहा कि समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में मेडिकल किट(कोविड उपचार दवाई)का वितरण किया जाएगा। ये मेडिकल किट डॉक्टरों की सलाह पर तैयार कि गई हैं, इसलिए लाभार्थी इन दवाईयों को बेझिझक होकर लें। उन्होंने कहा कि मेडिकल किट गांवों में होमआईसोलेशन में रह रहे कोविड लक्षणों वालों के लिए स्वास्थ्य दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होगी। जिला के प्रत्येक गांव में मेडिकल किटों का वितरण किया जाएगा। कुल 15 हजार मेडिकल किट वितरित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस समय दस हजार मेडिकल किट तैयारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि इन मेडिकल किटों को समासेवियों व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से तैयार किया गया है, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। कोरोना महामारी पर अंकुश के लिए सामुहिक प्रयास की जरूरत है और इसके लिए सभी नागरिकों को आगे आना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि होमआईसोलेशन में रहकर बचाव उपायों व आवश्यक दवाओं का उपयोग करके भी कोरोना का उपचार किया जा सकता है। इसी उद्ेश्य के तहत मेडिकल किटों का वितरण किया जाएगा, ताकि कोविड लक्षण वाले मरीज घर पर रहकर ही इन दवाओं का इस्तेमाल करके अपना उपचार कर सकें। उन्होंने कहा कि किटों की पैकिंग में पूरा ध्यान रखा गया है। किटों के अंदर दवाईयों व इनके लेने के समय आदि की जानकारी वाले पंप लेट भी डाले गए है, ताकि मरीज को दवाई लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इन दवाईयों के लेने के साथ-साथ मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग आदि बचाव उपायों की भी कड़ाई से पालना करें।

ग्रामीण लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने जिलावासियों विशेषकर ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे कोरोना के लक्षण दिखने पर स्वयं आगे आकर चिकित्सीय जांच करवाएं, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपायों की पालना करें। मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग की कड़ाई से पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें।