कोरोना टीकाकरण के लिए आगे आए नागरिक, करें हिदायतों की पालना : उपायुक्त प्रदीप कुमार
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शनिवार को सिरसा के नागरिक अस्पताल में कोरोना टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया और टीकाकरण के दौरान बरती जा रही सावधानियां व सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी ली। चिकित्सकों की टीम की निगरानी में सबसे पहला कोरोना वैक्सीन का टीका सफाई कर्मचारी अंजली को लगाया गया। इससे पहले पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने भी नागरिक अस्पताल पहुंच कर किए जा रहे टीकाकरण कार्य की जानकारी ली और जिन व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, उनसे बातचीत भी की। इसके उपरांत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बंसल ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस अवसर पर सीएमजीजीए सुकन्या जनार्दनन, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद थे।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि सभी नागरिक प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार अपना पंजीकरण करवा कर कोरोना वैक्सीन का टीका जरुर लगवाएं और टीकाकरण के उपरांत भी जरुरी सावधानी अवश्य बरतें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारियों की गई है। इस कार्य में सभी नागरिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग करें ताकि जिला सिरसा जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो सके। उन्हांने कहा कि कोरोना महामारी को मात देने के लिए दवाई भी जरूरी है और इसके साथ-साथ सावधानी भी जरूरी है। टीकाकरण के दौरान व बाद में भी मास्क पहनना, दो गज की दूरी बनाए रखना व साफ-सफाई बहुत जरूरी है। उन्होंने टीकाकरण में लगे स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि टीकाकरण के दौरान जिस व्यक्ति का टीकाकरण किया गया है उसे सावधानियों व हिदायतों की पालना के लिए विशेष तौर पर कहें। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि कोरोना महामारी के खात्मे के लिए वैक्सीन तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ सिरसा जिला में भी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण करने के लिए उचित व्यवस्था की गई है। टीकाकरण उपरांत आब्जर्वेशन रूम में करीब 30 मिनट के लिए आराम करवाया जाता है और उसका हालचाल के बारे में जानकारी ली जाती है।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण अभियान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है और प्रशासन व पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग का टीकाकरण कार्य को लेकर हर संभव सहयोग किया जा रह है ताकि टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सिविल सर्जन से टीकाकरण अभियान की पूर्ण जानकारी ली और नागरिक अस्पताल में आमजन को दी जा रही सुविधाओं बारे भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने आज चिकित्सक व सफाई कर्मचारियों द्वारा कोरोना वैक्सीन लगवाई गई तथा उनसे भी बातचीत की।
सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली से देशभर में ऑनलाइन कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया है जिसका स्थानीय नागरिक अस्पताल में सीधा प्रसारण किया गया है। इसके साथ-साथ प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम से टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में आज जिला में चार बूथों सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद, डबवाली व कालांवाली में टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को पहले से पंजीकृत किए गए कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सभी चारों बूथों पर सुरक्षा के साथ-साथ स्वच्छता का विशेष प्रबंध किया गया है। जिन व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है, उनका डाटा तैयार किया गया है। सबसे पहले टीका लगने वाले व्यक्ति को एसएमएस के माध्यम से टीकाकरण की तिथि व स्थान की जानकारी दी जाती है और टीकाकरण से पहले पंजीकृत व्यक्ति की पहचान के उपरांत ही उसे टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण के उपरांत व्यक्ति को नागरिक अस्पताल में बनाए गए वेटिंग रुम में स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में 30 मिनट तक बिठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 28 दिनों की अवधि के दौरान कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जाएगा। किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 7 हजार स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों व अन्य सहायक कर्मियों को टीका लगाया जाएगा और तीसरे चरण में 50 वर्ष से उपर हाइपरटैंशन व शुगर के पीडि़त रोगियों का टीकाकरण होगा।
टीकाकरण के बाद खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं : डा. बालेश
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बालेश बंसल ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं टीका लगवा कर बड़ा गौरवांवित महसूस कर रहा हूं, किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढऩे में कुछ समय लग सकता है, इसलिए टीकाकरण के उपरांत भी नागरिक लगातार मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग की गंभीरता से पालना करें। उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वे स्वयं आगे आ कर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाएं और निर्धारित समय व स्थान पर पहुंच कर टीकाकरण जरुर करवाएं।
टीकाकरण अभियान का शुभारंभ कोरोना फ्रंट लाइन वारियर से किया जाना बेहद सम्मानजनक : अंजली
सफाई कर्मचारी अंजली ने टीकाकरण के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्ति करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ कोरोना फ्रंट लाइन वारियर से किया जाना बेहद सम्मानजनक है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से घबराने की जरुरत नहीं है, चिकित्सकों की टीम द्वारा पूरी सजगता व सावधानी के साथ टीकाकरण किया गया ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पहले चिकित्सकों द्वारा उनका हौसला बढ़ाया गया, अब वे पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रही है और मुझे उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब मुझे टीकाकरण की दूसरी वैक्सीन दी जाएगी।