*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कोरोना के प्रति सावधानियां बरतना जरूरी: आदिकर्ता

For Detailed News-

सिरसा, 10 जून। अपना भारत मोर्चा के संयोजक एवं पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के पुत्र आदिकर्ता तंवर ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम हुई है और देशवासियों ने अपने स्तर पर बीमारी को खत्म करने के लिए अच्छा काम किया है। लेकिन अभी खतरा टला नहीं है इसलिए लोग सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और मास्क भी लगातार लगाएं। गुरूवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपना भारत मोर्चा के तत्वावधान एवं सतनाम सिंह रोड़ी के नेतृत्व में सेनिटाइजेशन अभियान एवं नि:शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू होते हुए आदिकर्ता तंवर ने कहा कि डॉ. अशोक तंवर के निर्देशानुसार पूरे सिरसा लोकसभा क्षेत्र में सेनिटाइजेशन किया जा रहा है और मास्क वितरित किए जा रहे हैं। आदिकर्ता ने बताया कि अपना भारत मोर्चा के बैनर तले अब तक सिरसा, रेवाड़ी, जींद एवं कालांवाली विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य गांवों को सैनिटाइज किया गया है। अपने अभियान के तहत आदिकर्ता तंवर और सतनाम सिंह रोड़ी की टीम ने कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में सेनिटाइजेशन अभियान के साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचने बारे सावधानियां रखने की अपील की। इस दौरान सतनाम सिंह रोड़ी ने कहा कि अपना भारत मोर्चा के बैनर तले अन्य गांवों को भी जल्द सैनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज करीब 5 हजार मास्क वितरित किए गए हैं और लोगों को सावधानियां बरते जाने के बारे में बताया गया है। इस अवसर पर उनके साथ जगदेव सिंह, गुरविंद्र सिंह खालसा, दर्शन सिंह नंबरदार, दीप नंबरदार, मिट्ठू नंबरदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com