कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए आईटीआई बना रहा मॉस्क
कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हर कोई अपना सहयोग कर रहे हैं और हर प्रकार से मदद में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आईटीआई भी मॉस्क तैयार कर अपनी भूमिका निभा रहा है। जिला की सभी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अनुदेशक मॉस्क तैयार करने में जुटे हैं। अब तक 11 हजार से अधिक मॉस्क तैयार किए जा चुके हैं।
राजकीय आईटीआई सिरसा के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी लाल चंद रिवाडिय़ा ने बताया कि आईटीआई में तैयार मास्क काफी उच्च गुणवत्ता के हैं। उन्होंने बताया कि जिला की सभी आईटीआई में अनुदेशकों द्वारा अबतक 11024 मास्क बनाए गए हैं जिनमें सिरसा आईटीआई द्वारा 2260, चौटाला आईटीआई द्वारा 1290, रानियां आईटीआई द्वारा 1420 तथा महिला आईटीआई सिरसा द्वारा 6054 मास्क बनाए जा चुके हैं। जिसमें से अबतक 400 मास्क बेचे जा चुके हैं। विभाग द्वारा एक मास्क की कीमत 10 रुपये निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी सरकारी विभाग या गैर सरकारी संस्था मास्क लेना चाहते हैं तो वे आईटीआई सिरसा में संपर्क कर सकते हैं। उन्हें रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता के मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!