*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

कृषि विशेषज्ञों व अधिकारियों ने किसानों को बताए अधिक कपास पैदावार के तौर-तरीके

सिरसा, 30 मार्च।

For Detailed News-

उपमंडल कृषि अधिकारी कार्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 80 से अधिक किसानों ने लिया भाग


              उपमंडल कृषि अधिकारी सिरसा के कार्यालय में किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में कृषि विशेषज्ञों व अधिकारियों ने किसानों को कपास फसल की अधिक पैदावार किस प्रकार से ली जाए, के बारे में तौर-तरीके बताएं। किसानों को कपास की बुआई, दवाई का छिड़काव, किटनाशक दवा, पानी देने आदि के बारे में विस्तार से बताया।


              प्रशिक्षण शिविर में निदेशालय नागपुर से आए संयुक्त निदेशक डा. एस.मांडी व प्रशासनिक अधिकारी प्रवीण कुमार झा ने किसानों को कपास फसल की बुआई से पहले की जाने वाली तैयारियों व इस्तेमाल किए जानी वाली खाद व दवाइयों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों बारे विस्तारपूर्वक किसान हितैषी जानकारी दी गई। जिला सिरसा से 80 से अधिक किसानों ने प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। संयुक्त निदेशक (कपास) डा. आर.पी सिहाग ने शिविर में आए सभी कृषि वैज्ञानिकों, अधिकारियों व किसानों का स्वागत किया।

https://propertyliquid.com


              कपास विकास निदेशालय, भारत सरकार नागपुर के अधिकारियों व कपास अनुसंधान केन्द्र, सिरसा के डा. अनिल कुमार मेहता, डा. प्रिन्स एंव डा. चित्रलेखा तथा कृषि विभाग के एसडीओ डा. सतबीर सिंह, डा जितेंद्र अहलावत, गुण नियंत्रण निरीक्षक डा. सुभाष सहित अन्य अधिकारियों ने भी किसानों को कपास फसल की अनुमोदित किस्मों, बिजाई व खाद डालने का तरीका और कीट बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तौर-तरीकों व जानकारियों के आधार पर कपस फसल की बुआई, खाद, बीज आदि का प्रयोग करते हैं तो वे अवश्य ही कपास फसल की अधिक पैदावार ले सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे किसानों ने इस प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि कपास फसल की बुआई से पहले दिया गया यह प्रशिक्षण उनके लिए लाभदायक सिद्व होगा।