IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 4 जनवरी- उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान जिले में एसएमएएम स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रों पर आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से बढाकर 15 जनवरी 2024 कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत कृषि यंत्र जैसे बैटरी/इलेक्ट्रिक/सौर संचालित पावर वीडर, सेल्फ प्रोपेल्ड मल्टी टूल बार, स्व-चालित उच्च क्लीयरेंस बूम स्प्रेयर, लोडर/भूसा कटर के साथ उच्च क्षमता वाला चारा काटने वाला यंत्र, ट्रैक्टर चालित सिलेज पैकिंग मशीन/ट्रैक्टर चालित सिलेज बेलर (1400-1500 किग्रा/घंटा), बैटरी चालित उर्वरक प्रसारक, ब्रिकेट बनाने की मशीन (500-1000 किलोग्राम/घंटा क्षमता)/बायोमास पेलेटिंग मशीन, ट्रैक्टर चालित उर्वरक प्रसारक, ट्रैक्टर संचालित हाइड्रोलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर, एमबी प्लोऊ, सब सोयलर, मल्टी क्रॉप बेड प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लान्टर, स्वचालित राईस ट्रांसप्लांटर (4पंक्ति), ट्रैक्टर चालित विनोइंग मशीन ग्राम क्लीनर सह ग्रेडर/ विनोइंग फैन, ट्रैक्टर पर लगे रीपर कम बाइंडर, बाजरा मशीन/बाजरा मिल, मक्का थ्रेशर (ट्रैक्टर चालित)/ मक्का शेलर, वायवीय प्लान्टर मशीन (ट्रैक्टर चालित), आयल अक्सपैलर, मक्का डिहस्कर (ट्रैक्टर चालित)/मक्का शेलर, गन्ना थ्रेश कटर, मोबाइल/कॉटन श्रेडर (ट्रैक्टर चालित), लोडर/डोजर/बेकहो (ट्रैक्टर चालित), गाय के गोबर से ब्रिकेटिंग मशीन, गोबर निर्जलीकरण मशीन, धान मोबाइल ड्रायर, लेजर लैंड लेवल (कंप्यूटर कराई), कपास बीज ड्रिल और  ट्रैक्टर पर लगे स्प्रेयर अनुदान पर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया है कि अब इन कृषि यन्त्रो में रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चलित पावर वीडर भी शामिल किए गए है।  कृषि यंत्र लेने के इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट www.agriharyana.gov.in पर 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया है कि एक किसान विभिन्न प्रकार के अधिकतम दो कृषि यन्त्रो पर ही अनुदान ले सकता है, जिन किसानों द्वारा 31 दिसम्बर तक 2 कृषि यन्त्रो के लिए आॅनलाईन आवेदन कर दिया गया था और अब वे नए शामिल किए इन तीन कृषि यन्त्रो पर अनुदान लेना चाहते है वो चुने गए कृषि यन्त्रो में से आॅनलाईन बदलाव करके रोटावेटर, आलू बिजाई मशीन व ट्रैक्टर चलित पावर वीडर के लिए आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक, पंचकूला एवं सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com