*Mayor unveils spectacular laser show of National Flag in Sector 17 – a patriotic tribute under “Har Ghar Tiranga”*

किसानों व आमजन के हित सर्वोपरि, क्षेत्र का विकास व आमजन की समस्याओं का समाधान मेरी जिम्मेवारी : रणजीत सिंह

– धान की बिजाई के दौरान किसानों को मिलेगी पूरी बिजली : बिजली मंत्री
– बिजली मंत्री ने रानियां हलके के विभिन्न गांवों का दौरा कर लाखों की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, आमजन की समस्याएं भी सुनी
सिरसा, 29 अप्रैल।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए घग्घर का पानी 6 फीट की आरसीसी पाइपलाइन (सुलतानपुरिया खरीफ चैनल एक व दो) के माध्यम से गांव धनूर, अभोली, सुलतानपुरिया, धोतड़, अबूतगढ, ढाणी बंगी के खेतों में पहुंचाया जाएगा। सुलतानपुरिया खरीफ चैनल एक व दो का कार्य जल्द ही शुरु करवाया जाएगा और निर्धारित समयावधि में पूरा भी कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों व आमजन के हित उनके लिए सर्वोपरि है और किसानों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी जिम्मेवारी है।


बिजली मंत्री शुक्रवार को जिला के विभिन्न गांव ओटू, अबूतगढ, धनूर, फिरोजाबाद, 8 बुर्जी – 12 बुर्जी,  अभोली, गोबिंदपुरा आदि गांवों के दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव धनूर में 15 लाख रुपये की लागत से बावरिया समाज के लिए बने सामुदायिक केंद्र व 20 लाख रुपये से भूमण शाह चौक के सौंदर्यीकरण के कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उनके मंत्री बनने के उपरांत गांव धनूर में अब तक 56 लाख रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। रानियां हलके को विकास के मामले में अग्रणीय बनाया जाएगा और क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहेगी।


बिजली मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उम्मीद से अधिक गर्मी होने के कारण बिजली की कमी हुई है जिसे जल्द दूर कर लिया जाएगा और नागरिकों को समुचित बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ-साथ धान की बिजाई के दौरान किसानों को पूरी बिजली दी जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

https://propertyliquid.com/


बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। किसानों का हित व उनकी आमदनी बढाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई है। इसके अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के लिए फसल बीमा से ले बीज व कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए योजनाएं लागू की गई है। सरकार द्वारा किसानों आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं।