*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने बारे किया प्रेरित, गांवों मेंं विशेष जागरूकता कैंपों का किया गया आयोजन

सिरसा, 10 सितंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार एमआई काडा विभाग द्वारा किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला के गांव जमाल के ग्राम सचिवालय में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इन जागरूकता कैंपों में एमआई काडा विभाग के एसडीओ दीपक कुमार, कनिष्ठï अभियंता चमकौर सिंह, सुशील कुमार ने किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने किसानों को एमआईकाडा विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों के लिए तीन प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर किसान समूह पानी की डिग्गी बनाते हैं तो उन्हें विभाग द्वारा डिग्गी निर्माण पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसी प्रकार व्यक्तिगत किसान को भी 70 प्रतिशत तक तथा सोलर सिस्टम पर 75 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि माइक्रो इरीगेशन उपकरणों पर विभाग द्वारा 85 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कम पानी वाले क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई बेहद कारगर है। उन्होंने किसानों से आह्वïान किया कि वे सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को अपनाएं और प्रशासन की जल बचाव मुहिम में अपना योगदान दें। सूक्ष्म सिंचाई योजना या ऑनलाइन आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आमजन एमआई काडा के हेल्पलाइन नंबर 0172-2583940 पर भी संपर्क कर सकते हैं। योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसान किसी भी सीएससी या कॉडा कार्यालय के माध्यम से अथवा स्वयं भी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।