*Over 29,000 Plastic Bottles Recycled: MCC Celebrates International Plastic Bag Free Day*

कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बना कोविड केयर सेंटर, छह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी किए स्थापित

कालांवाली, 20 मई।


एसडीएम विजय सिंह ने वीरवार को कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किए गए कोविड केयर सैंटर का निरीक्षण किया और अस्पताल के चिकित्सकों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर डा. भूषण गर्ग, डा. इंद्रजीत, डा. रवि कुमार, डा. अजीत कुमार आदि मौजूद थे।


एसडीएम विजय सिंह ने बताया कि कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में छह बैडों का कोविड केयर सैंटर बनाया गया है ताकि कालांवाली व आसपास के गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर में छह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए गए है ताकि जरूरत अनुसार रोगियों को ऑक्सीजन सुविधा मिल सके और उन्हें रेफर करने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने बताया कि कोविड केयर सेंटर बनने के बाद अस्पताल में पहले से उपचाराधीन रोगियों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा देनी शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में स्टाफ नियुक्त है यदि कही पर स्टाफ की कोई कमी है तो अतिरिक्त स्टॉफ की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा गांवों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है ताकि ग्राम स्तर पर लोगों को पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके अलावा प्राथमिक उपचार के लिए गांवों में मेडिकल किटें भी वितरित की जा रही है।


उन्होंने नागरिकों से आह्वïान किया कि वे कोरोना को हल्के में न लें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। प्राथमिक लक्षण दिखने पर ही तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और अपनी जांच करवाएं तथा परामर्श अनुसार उपचार लें। कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि जांच के लिए आगे आएं।


स्वयं, अपने परिजनों व दूसरों को सुरक्षित रखने में करें सहयोग : एसडीएम विजय सिंह


एसडीएम विजय सिंह ने उपमंडल वासियों से आह्वान किया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें और स्वयं को, अपने परिजनों को व दूसरों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलना पड़े तो फेस मास्क पहनकर ही निकलें। बार-बार हाथ साबुन से धोते रहें या सैनिटाइज करें और दो गज की सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए भी आगे आए, वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। नागरिक वैक्सीनेशन करवाने के बाद भी कोविड-19 नियमों की पालना अवश्य करें।