मानसून में बढ़े मौसमी संक्रमण, पारस हेल्थ पंचकूला की सतर्कता भरी अपील

कालका की विधायक ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग मिटाये रोग का दिया संदेश

योग करने से मन और शरीर दोनों स्वस्थ व प्रसन्न रहते है-शक्ति रानी

For Detailed

पंचकूला, 21 जून- कालका की विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कहा कि ’’योग मिटाये रोग’’ प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को शामिल करने से शरीर और मन स्वस्थ रहता है।

श्रीमती शक्ति रानी ने यह बात आज कालका के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में योग दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सभी को योग के लिए प्रतिदिन समय अवश्य निकालना चाहिए ताकि अपने आप को स्वस्थ रख सके। योग करने से व्यक्ति की उम्र भी बढ़ती है और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होता है। उन्हांेने कहा कि योग करने से शरीर तंदरूस्त रहता है, लगातार योग करने से शरीर से अनेकों  विकार खत्म हो जाते है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज हरियाणा में ही नहीं दुनिया में करोडों लोगों द्वारा योग करके उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होनंे कहा कि आज जनता जान गई है कि योग अनेक बीमारियों का इलाज है। उन्होंने कहा कि योग को जीवन में शामिल करके व्यक्ति को आत्मिक खुशी व प्रेरणा मिलती है। प्राचीनकाल में ऋषि मुनि योग साधना करके सौ वर्ष से ज्यादा तंदुरूस्ती के साथ जीवन जीया करते थे। उनकी यादाश्त भी तेज और बेहतर होती थी। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालका के लोगों ने योग में बढ़चढ़कर भाग लिया। योग दिवस के अवसर पर कालका के विधायक ने पतंजलि योग साधकों व उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पौधे देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पंताजंलि योग निरक्षक रामफल जागडा की टीम ने कालकावासियों को योग करवाया और उनके फायदों की विस्तार से जानकारी दी।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर कालका एसडीएम सयंम गर्ग, नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लांबा, आयुष विभाग से डाॅ मोनिका, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रिंसीपल गीता शुक्ला, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वी राज, सरपंचों के प्रधान व कंडीयाला के सरपंच करण, एक्स चेयरमैन भवनजीत, पंचायत समिति सदस्य गुरमीत सिंह, एक्स सरपंच भूपेंद्र सिंह,  नगर परिषद के ईओ जरनैल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com