*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शास्त्रीय नृत्य कत्थक एवं भरतनाट्यम की रुचि कक्षाओं का आयोजन

– 11 जून 2022 से कुरुक्षेत्र में आयोजित की जाएंगी रुचि कक्षाएं, 06 जून तक करें आवेदन


सिरसा, 01 जून।

For Detailed News


भारत में नृत्य प्राचीन काल से एक समृद्ध एवं जीवंत परम्परा रही है। ऐसे में प्रदेश के किशोरों व युवाओं में इस परंपरा को प्रचलित रखने के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा शास्त्रीय नृत्य कथक एवं भरतनाट्यम की रुचि कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में इन रुचि कक्षाओं का आयोजन 11 जून से कुरुक्षेत्र में ब्रह्म सरोवर के निकट कला कीर्ति भवन में किया जाएगा।
कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी अनुसार रुचि कक्षाओं में भाग लेने के इच्छुक छात्र – छात्राओं द्वारा आवेदन 06 जून तक  विभाग की ई-मेल आईडी [email protected] पर भिजवाए जा सकते हैं। रुचि कक्षाएं दो आयु वर्ग पांच से पंद्रह वर्ष व पंद्रह वर्ष से पचीस वर्ष में आयोजित की जाएंगी। वहीं अच्छा प्रदर्शन करने पर विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। रूचि कक्षाओं के विषय में अधिक जानकारी के लिए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के दूरभाष नंबर 0172-27923896 पर संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/