*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक सांझी उत्सव का किया जा रहा है आयोजन

महिला कलाकारों के लिए सांझी प्रतियोगिता की जाएगी आयोजित

विजेता महिला कलाकारों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे 51,000, 31000 व 21000 रुपये

For Detailed

पंचकूला, 4 अक्तूबर- कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा लोक कला संघ, रोहतक के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15 अक्तूबर से 24 अक्तूबर, 2023 तक रोहतक के एंडी स्टूडियो में सांझी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सांझी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें राज्य की महिला कलाकार भाग लेंगी। विजेता महिला कलाकारों को प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31,000, तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये तथा दो सांत्वना पुरस्कार 11000 रुपये दिए जाएंगे।

call 9914976044

उन्होंने बताया कि इस नौ दिवसीय कार्यक्रम में सांझी के गीत व संस्कृतिक प्रस्तुतियां भी करवायी जाएगी। सांझी हरियाणा की लोेक पारंपरिक कला का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो महिलाओं द्वारा दीवार पर नवरात्रों के दौरान बनाई जाती है। वर्तमान में यह कला गांव से लुप्त होती जा रही है। इस कला को बचाने के लिए विभाग द्वारा हर साल सांझी उत्सव तथा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाताा है, जिसमें महिलाएं बढ़चढ़कर भाग लेती है तथा पुरस्कार भी जीतती है। इस वर्ष भी सांझी प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 10 अक्तूबर, 2023 है। पंजीकरण के लिए विभिन्न नंबरों (8847246522, 9812069014, 7888487901) पर व्हाट्सएप तथा ई-मेल [email protected]     के माध्यम से नाम, पता, आयु, फोन नंबर तथा आधार कार्ड की प्रति भेज कर आवेदन कर सकते है।

उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य हमारी पंरपरा और त्यौहारों को पुनर्जीवित करना है ताकि युवा और भावी पीढ़ियों के लिए एक सकारात्मक उदाहरण बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिला कलाकारों से अनुरोध किया गया है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सांझी उत्सव में बढ़चढ़कर भाग लें।

https://propertyliquid.com